चंडीगढ़ का बेस्ट कैंसर हॉस्पिटल (Top Cancer Hospital in Chandigarh

Sohana Hospital
3 min readAug 4, 2023

--

कैंसर एक ऐसी बीमारी है जिसका नाम सुन कर लोग डर जाते हैं। हालाँकि कैंसर (Cancer Treatment) का इलाज मौजूद है लेकिन कई बार लोगों को इसके बारे में पता नहीं होता जिस वजह से वो इसके इलाज से बंचित रह जाते हैं। आज हम इस ब्लॉग के माध्यम से जानेंगे की कैंसर का इलाज कितने प्रकार का है और चंडीगढ़ में कैंसर (Best Cancer Treatment Hospital in Chandigarh) का सबसे बढ़िया अस्पताल कहाँ है।

क्या है कैंसर (What Is Cancer)?

कैंसर एक ऐसी बीमारी है जिसमे शरीर के किसी भी हिस्से की कोशिकाएं अनियंत्रित रूप से विभाजित होने लगती हैं। पहले ये कैंसर कोशिकाएं किसी एक हिस्से में उत्पन्न होती हैं और फिर इसके बाद ये दूसरे हिस्से में भी फैल सकती हैं। आइये जानते हैं की कैंसर का इलाज कितने प्रकार का है और उत्तर भारत में कौन सा हॉस्पिटल कैंसर का सर्वश्रेष्ठ अस्पताल है (Cancer Treatment in Mohali & Chandigarh).

कैंसर का इलाज (Cancer Treatment)

जब मानव शरीर में कैंसर कोशिकाएं विकसित होने लगती हैं तो कुछ खास लक्षण दिखाई देने लगते हैं। इन्हीं के आधार पर कैंसर का निदान किया जाता है। कैंसर के निदान में, कई तकनीकें हैं लेकिन नवीनतम यानी PET CT Scan मशीन सबसे अच्छी है। कैंसर का निदान करने के लिए शारीरिक परीक्षण भी किया जाता है। एक बार कैंसर का पता चल जाए तो कैंसर का इलाज शुरू कर दिया जाता है।

जब बात कैंसर के इलाज की आती है तो फिर एक अच्छे अस्पताल के साथ साथ एक अच्छे और अनुभवी डॉक्टर (Best Cancer Doctor in Chandigarh) की भी जरुरत होती है। अस्पतालों में कई प्रकार के कैंसर उपचार उपलब्ध हैं। यह कैंसर के प्रकार पर निर्भर करता है। कैंसर के उपचार के प्रकारों में शामिल हैं — सर्जरी, कीमोथेरेपी, विकिरण थेरेपी (रेडियोथेरेपी), इम्यूनोथेरेपी, हार्मोन थेरेपी आदि।

सर्जरी (Cancer Surgery) : अगर कैंसर सेल एक अंग से दूसरे अंग में अभी तक नहीं फैला है तो फिर सर्जरी एक बहुत ही बढ़िया तरीका है कैंसर के इलाज का। इस तरीके में सर्जन कैंसर ट्यूमर या फिर अन्य कैंसर से प्रभावित अंग को सर्जरी से हटाने का प्रयास करते हैं।

रेडियोथेरेपी (Radiotherapy For Cancer): कैंसर के इलाज में सबसे ज्यादा इस्तेमाल किये जाने वाली थेरेपी है रेडियो थेरेपी। इसे रेडिएशन थेरेपी के नाम से भी जाना जाता है। इस तरीके में उच्च ऊर्जा कणों की मदद से कैंसर सेल्स को खत्म करने की कोशिश की जाती है।

कीमोथेरपी (Chemotherapy For Cancer): कीमोथेरपी भी कैंसर के इलाज में किया जाने वाला एक तरीका है। इसका इस्तेमाल भी बहुत ज्यादा होता है। इस कैंसर ट्रीटमेंट में ड्रग्स के जरिये कैंसर कोशिकाएं खत्म की जाती हैं।

इम्यूनोथेरपी (Immunotherapy For Cancer): इम्यूनोथेरपी की मदद से हमारे इम्यून सिस्टम को मजबूत बनाने का काम किया जाता है ताकि ये कैंसर से लड़ सके।

हॉर्मोन थेरेपी (Hormone Therapy For Cancer): ब्रैस्ट कैंसर और प्रोस्टेट कैंसर में यह कैंसर थेरेपी बहुत असरदार है। इस थेरेपी का इस्तेमाल उन कैंसर के लिए किया जाता है जो हॉर्मोन से प्रभावित होते हैं।

सोहाना अस्पताल: चंडीगढ़ का बेस्ट कैंसर हॉस्पिटल (Top Cancer Hospital in Chandigarh)

जब हम बात करते हैं चंडीगढ़ के बढ़िया कैंसर हॉस्पिटल की तो कई हॉस्पिटल का नाम सामने आता है लेकिन जब हम बात करते हैं सबसे बढ़िया तो फिर Sohana Hospital का नाम ऊपर आता है। यह अस्पताल चंडीगढ़ का जाना माना हॉस्पिटल है (Top Cancer Hospital in Chandigarh).

अगर आप चंडीगढ़ में हैं और कैंसर का सस्ता और बढ़िया इलाज ढूंढ रहे हैं (Cancer Treatment in Chandigarh) तो फिर आप यहाँ आकर आप अपना इलाज शुरू करवा सकते हैं। सोहाना अस्पताल में मौजूद हैं अनुभवी डॉक्टर (Best Cancer Doctor in Chandigarh) जो सक्षम हैं कैंसर का इलाज करने में।

--

--

Sohana Hospital
Sohana Hospital

Written by Sohana Hospital

0 Followers

Sohana hospital is the best hospital in Mohali. We provide world class treatment at competitive rates which are Affordable and Accessible to all.

No responses yet