Hydra Facial क्या है और इसके फायदे क्या हैं ?

Sohana Hospital
4 min readJun 14, 2023

--

आजकल हर कोई चाहता है की उसकी त्वचा मुलायम, गोरी और बिना किसी कील-मुहाँसें के रहे। इस के लिए वो न जाने कितनी तरह की स्किन क्रीम, मॉइस्चराइजर, सन स्क्रीन लोशन जैसी चीज़ों का इस्तेमाल करते हैं। कई बार ये सभी प्रोडक्ट्स असर कर जाते हैं और कई बार नहीं। आजकल एक नई चीज़ बहुत ज्यादा प्रचलित हो रही है और वो है “हाइड्रा फेश‍ियल”। इसका इस्तेमाल बहुत लोग कर रहे हैं क्योंकि लोगों को इसके अच्छे परिणाम मिल रहे हैं। हाइड्रा फेश‍ियल एक ऐसी तकनीक है जिसमे स्किन को हाइड्रेटेड किया जाता है। आज हम इस ब्लॉग के माध्यम से पढ़ेंगे की हाइड्रा फेश‍ियल के फायदे क्या हैं और इसकी कीमत क्या है।

हाइड्रा फेश‍ियल क्या है (What is Hydra Facial)

हाइड्रा फेश‍ियल के फायदे (Hydra-Facial Benefits) और कीमत जानने से पहले हमें यह समझना होगा की हाइड्रा फेश‍ियल क्या है। बहुत से लोग ऐसे हैं जिन्हे इसके बारे में अभी तक पता ही नहीं है। तो क्या है ये ? आइये जानते हैं।

कई बार हमारी स्किन में नमी कम हो जाती है जिस वजह से हमें कई त्वचा सम्बन्धी रोगों का सामना करना पड़ता है। हाइड्रा फेश‍ियल की मदद से त्वचा में नमी पहुंचाई जाती है यानि की उसे हाइड्रेटेड किया जाता है। ऐसा करने से त्वचा में निखार आता है और त्वचा सम्बन्धी रोगो में भी फायदा मिलता है। वैसे तो फेशियल कई तरह के होते हैं लेकिन हाइड्रा फेश‍ियल को सबसे बढ़िया और अलग तरीके का माना गया है। ख़ास बात तो यह है की इस फेशियल के बहुत ज्यादा फायदे हैं और यही एक वजह है की इसकी मांग भी उतनी ज्यादा है।

हाइड्रा फेश‍ियल स्किन को साफ़ करता है और यह पिम्पल्स, डार्क सर्कल्स, डार्क पेच इत्यादि जैसी समस्याओं से बचाता है। एक बार हाइड्रा फेश‍ियल करवाने के बाद ही लोगों को अपनी स्किन में बदलाव महसूस होने लग जाता है। आइये जानते हैं इसके फायदे।

हाइड्रा फेश‍ियल के फायदे (Benefits of Hydra-Facial)

हाइड्रा फेश‍ियल आजकल ट्रेंड में है। हर कोई हाइड्रा फेश‍ियल की मदद से अपनी त्वचा को निखारने में लगा हुआ है। यहाँ तक की बड़ी बड़ी अभिनेत्रियां भी हाइड्रा फेश‍ियल का सहारा ले रहीं हैं। आइये जानते हैं इसके फायदे क्या हैं।

  • कई बार त्वचा में नमी खत्म हो जाती है और इस वजह से चेहरे पर कई तरह की समस्याएं होने की संभावना बढ़ जाती है। हाइड्रा फेश‍ियल की मदद से चेहरे में अंदर तक नमी पहुंचती है और फिर त्वचा चमकदार नज़र आने लगती है।
  • हाइड्रा फेश‍ियल की मदद से कोलेजन प्रोडक्शन में बढ़ावा मिलता है। आपको बता दें की कोलेजन एक ऐसा प्रोटीन हैं जो की त्वचा को जवां रखने में मदद करता है। जब शरीर में कोलेजन की मात्रा कम होती है तो परिणामस्वरूप चेहरे पर झुर्रियां, झाइयां या फिर कई तरह की अन्य समस्याएं सामने आने लगती हैं। हाइड्रा फेश‍ियल की मदद से इन सब चीज़ों से बचा जा सकता है।
  • हाइड्रा फेशियल एंटी एजिंग के लक्षणों को भी कम करने में मदद करता है। अगर आप हाइड्रा फेशियल लेते हैं तो आप खुद यह महसूस करेंगे की एजिंग के लक्षण कम हो रहे हैं। इसके साथ साथ इस फेशियल की मदद से चेहरे पर फाइन लाइन्स को भी कम करने में मदद मिलती है और साथ ही यह हाइपरपिगमेंटेशन को भी कम करता है।
  • कई बार शादी, पार्टी या किसी फंक्शन में जाना हो और इंस्टेंट ग्लो चाहिए तो फिर हाइड्रा फेश‍ियल से बढ़िया कोई चीज़ नहीं हैं। इसकी ख़ास बात यह है की आप ट्रीटमेंट के बाद अपना मेकअप का सामान भी लगा सकते हैं।
  • हाइड्रा फेशियल की मदद से त्वचा पर से डेड स्किन सेल्स को निकाला जाता है। ऐसा करने से एक्ने या पिम्पल की समस्या भी नहीं होती। इसके साथ साथ यह एक ऐसा फेशियल है जिसे आप एक बार करवाकर तुरंत अपने रेगुलर दिनचर्या के कामों में लौट सकते हैं।
  • हाइड्रा फेशियल की मदद से स्किन के टेक्सचर (रचना) में सुधार आता है और इसके साथ साथ यह स्किन इन्फ्लेमेशन से बचाने में भी मदद करता है।
  • जीवन में एक ऐसा समय आता है जब स्किन ढीली होने लगती है। यह समस्या किसी एक उम्र के बाद आती है या कई बार पहली भी आ जाती है। लेकिन हाइड्रा फेशियल की मदद से स्किन को टाइट और फर्म बनाने में मदद मिलती है। इसके साथ साथ इस फेशियल की मदद से डार्क सर्कल की समस्या से भी आराम पाया जा सकता है।

हाइड्रा फेश‍ियल का खर्चा

हाइड्रा फेश‍ियल का कोई नुक्सान नहीं हैं। इस फेश‍ियल को कोई भी और किसी भी उम्र का व्यक्ति करवा सकता है। हाइड्रा फेशियल की प्रक्रिया एक बार में पूरी नहीं होती। इसके लिए कई सेशन किये जाते हैं। अलग अलग सेशन में अलग अलग तरह से हाइड्रा फेशियल की प्रक्रिया को पूरा किया जाता है। इस तरह से इस प्रक्रिया के अलग अलग सेशन का अलग अलग खर्चा आता है।

आपको बता दें की हाइड्रा फेशियल कोई आम तरह का फेशियल नहीं हैं। इस फेशियल का एक सेशन के लिए आपको 4 हज़ार से लेकर 15 हज़ार तक देने पड़ सकते हैं। यह एक तरह की कॉस्मेटिक प्रक्रिया है। अगर आप भी हाइड्रा फेश‍ियल करवाना चाहते हैं और इसका फायदा उठाना चाहते हैं तो आप उत्तर भारत के मशहूर सोहाना हॉस्पिटल में आकर इस सुविधा का लाभ उठा सकते हैं। यहाँ मौजूद है अनुभवी त्वचा विशेषयज्ञ जो रखते हैं आपके चेहरे का पूरा ख्याल।

--

--

Sohana Hospital
Sohana Hospital

Written by Sohana Hospital

0 Followers

Sohana hospital is the best hospital in Mohali. We provide world class treatment at competitive rates which are Affordable and Accessible to all.

No responses yet