किडनी में होने वाली बीमारियां

Sohana Hospital
3 min readJul 13, 2023

--

किडनी हमारे शरीर का एक महत्वपूर्ण अंग है। अगर इस शरीर के अंग में कोई बीमारी हो जाये तो फिर बहुत मुश्किलों का सामना करना पड़ सकता है। किडनी हमारे शरीर में एक फ़िल्टर की तरह काम करती है। इसका काम शरीर से व्यर्थ पदार्थो को बाहर निकालना, ब्लड प्रेशर को सामान्य रखना है। अगर किडनी अपना काम करना बंद कर दे तो फिर शरीर भी अपना काम करना बंद कर देगा। आज हम इस ब्लॉग में बात करेंगे किडनी की बीमारियों के बारे में जिनके बारे में जानना बहुत जरुरी है।

किडनी में होने वाली बीमारियां

किडनी में कई तरह की बीमारी हो सकती है। इन बीमारियों के होने के पीछे कई कारण हो सकते हैं और सबसे आम कारण है हमारा लाइफस्टाइल। इसके अलावा डायबिटीज, हाई बी पी भी किडनी में बीमारी होने का कारण बनता है।

CKD

CKD यानि की क्रोनिक किडनी डिजीज। यह किडनी की बीमारी सबसे आम प्रकार की बीमारी है। इस किडनी की बीमारी में समय के साथ सुधार नहीं होता है और इलाज करवाना जरुरी होता है। यह बीमारी अपने आप नहीं होती। हाई ब्लड प्रेशर CKD होने का सबसे बड़ा कारण है। इस बीमारी में दोनों किडनी ख़राब होने लग जाती है, हालाँकि दोनों किडनियों को खराब होने में समय लगता है।

किडनी स्टोन (Kidney Stone)

किडनी स्टोन यानि की गुर्दे की पथरी भी किडनी का एक आम रोग है। इस बीमारी से लाखों लोग परेशान हैं। किडनी स्टोन तब बनता है जब हमारे रक्त में मिनरल्स और अन्य पदार्थ क्रिस्टलीकृत हो जाते हैं, जिससे एक ठोस पदार्थ बनता है। इसी ठोस पदार्थ को किडनी का स्टोन कहा जाता है। कई बार यह पथरी छोटी होती है तो अपने आप मूत्र मार्ग से निकल जाती है लेकिन पथरी का आकार अगर बड़ा हो तो फिर ऑपरेशन ही इसका एक विकल्प बचता है।

PKD

PKD भी किडनी का एक रोग है। PKD मतलब (Polycystic kidney disease). यह एक किडनी की बीमारी है जो जेनेटिक मतलब अनुवांशिक है। इस बीमारी में किडनी में सिस्ट बन जाते हैं और किडनी के काम में रूकावट डालना शुरू कर देते हैं। जब किडनी के काम में बाधा आना शुरू हो जाती है तो फिर यह बीमारी किडनी फेलियर का कारण बन सकती है।

Glomerulonephritis (किडनी में सूजन)

जब किडनी में मौजूद ग्लोमेरुली में सूजन आ जाती है तो उस सूजन/बीमारी को ग्लोमेरुलोनेफ्राइटिस कहा जाता है। हमारे शरीर में किडनी खून को फ़िल्टर करने का काम करती है। यही किडनी का फ़िल्टर छोटी छोटी रक्त वाहिकाओं से बना होता है और इन्ही की ग्लोमेरुली कहा जाता है। कई कई बार इसमें सूजन आ जाती है जो की भयानक हो सकती है। इस बीमारी का जितनी जल्दी इलाज हो सके उतना ही ठीक रहता है।

UTI (Urinary Tract Infection)

UTI मतलब यूरिनरी ट्रैक्ट इन्फेक्शन। यह भी किडनी का ही एक रोग है जो की मूत्र मार्ग में कहीं पर भी हो सकता है। ज्यादातर मूत्राशय और मूत्रमार्ग में संक्रमण सबसे आम है। यह किडनी से जुडी हुई ऐसी बीमारी है जिसका उपचार आसान है और इस से कोई भी स्वास्थ्य समस्या नहीं होती। अगर इसका इलाज न किया जाये तो फिर यह किडनी की गंभीर बीमारी का कारण बन सकती है।

ऊपर हमने आपको किडनी में होने वाली बीमारियों की बारे में बताया। किडनी की बीमारी कोई भी हो अगर उसका इलाज सही से न हो तो फिर ये बीमारियां भयानक साबित हो सकती हैं। अगर आप किसी भी किडनी की बीमारी से परेशान हैं तो आपको kidney speciality hospital में आना चाहिए। Sohana Hospital For Kidney चंडीगढ़ और उत्तर भारत का एक मशहूर अस्पताल है जहाँ पर किडनी की हर बीमारी का इलाज किया जाता है।

--

--

Sohana Hospital
Sohana Hospital

Written by Sohana Hospital

0 Followers

Sohana hospital is the best hospital in Mohali. We provide world class treatment at competitive rates which are Affordable and Accessible to all.

No responses yet