क्यों होता है बच्चों में डिप्रेशन जानिए कारण और इसका इलाज़
बहुत से लोगों को यह नहीं पता या वो ऐसा सोचते हैं की डिप्रेशन की समस्या सिर्फ बड़े लोगों की समस्या है और यह बच्चों को नहीं हो सकती। लेकिन आज इस बीमारी की वजह से कई बच्चे परेशान हैं। पहले के ज़माने में बच्चों में डिप्रेशन की समस्या देखने तक को भी नहीं मिलती थी लेकिन जैसे जैसे जमाना बदल रहा है, कॉम्पिटिशन भी बढ़ रहा है और साथ में बच्चों में डिप्रेशन की समस्या भी बढ़ रही है।
आज इस समस्या को गंभीर समस्या के रूप में देखा जा सकता है। अगर बच्चा अपनी छोटी सी उम्र में ही डिप्रेशन का शिकार हो जाये तो फिर आगे चलकर उसे बहुत सी परेशानियां हो सकती है। बच्चों में डिप्रेशन की समस्या का इलाज़ हो सकता है। अगर इस समस्या का समय पर इलाज हो जाये तो फिर इस डिप्रेशन से बच्चों को बाहर निकाला जा सकता है। आइये जानते हैं की बच्चों में डिप्रेशन की समस्या क्यों होती है।
क्यों होता है बच्चों में डिप्रेशन
किसी भी समस्या या बीमारी के होने के पीछे कई कारण हो सकते हैं। डिप्रेशन भी एक ऐसी भी बीमारी है। यह बीमारी बच्चों में कई कारणों की वजह से हो सकती है। आइये जानते हैं की वो कौन से कारण हैं जिनकी वजह से बच्चों को डिप्रेशन का सामना करना पड़ता है।
अगर बात करें किसी एक कारण की जिसकी वजह से बच्चों में डिप्रेशन की समस्या होती है तो ऐसा कोई भी कारण नहीं हैं। इसके पीछे कई वजह हो सकती है।
पढाई में अच्छा न कर पाना। पढाई में आजकल बहुत कॉम्पिटिशन हो चुका है। इस बढ़ते कॉम्पिटिशन की वजह से कई बार बच्चा अच्छा नहीं कर पाता और वो धीरे धीरे ज्यादा सोचने लगता है और फिर तनाव की स्थिति में चला जाता है।
अनुवांशिक। कई बार परिवार में पहले से किसी को डिप्रेशन की समस्या होती है और यही एक वजह बनती है की बच्चे में डिप्रेशन की समस्या आ जाती है।
आस पास का माहौल। बच्चा किस माहौल में रहता है यह भी डिप्रेशन के होने और न होने का कारण बनता है। अगर बच्चे के आस पास का माहौल अच्छा है तो वो ठीक है लेकिन आस पास का माहौल ठीक नहीं है तो फिर वो बच्चा उस माहौल को झेल नहीं पाता और धीरे धीरे डिप्रेशन के जाल में फंसने लग जाता है।
अन्य कारण। ऐसे कई अन्य कारण हैं जिनकी वजह से भी बच्चा डिप्रेशन में जा सकता है जैसे की किसी प्रिय मित्र की मौत, किसी चीज़ का दवाब, स्कूल में अन्य बच्चों द्वारा परेशान करना, यौन शोषण होना इत्यादि।
डिप्रेशन से बच्चे को कैसे बचाएँ
अगर आप अपने बच्चे को डिप्रेशन की प्रॉब्लम से बचाना चाहते हैं तो ऐसी कुछ चीज़ें हैं जो आपको करनी चाहिए जैसे की उनसे किसी बात पर जबरदस्ती न करें, उनसे बात करें, उनके साथ दोस्ताना व्यवहार रखें, उनसे हर चीज़ के बारे में बात करें, उनसे जानें की उन्हें किसी बात में समस्या तो नहीं आ रही, उनसे पूछें की कहीं कोई ऐसी चीज़ तो नहीं है जो परेशान कर रही है इत्यादि। अपने बच्चे से एक दोस्त की तरह अगर आप बात करेंगे तो वो आपको कभी भी किसी चीज़ को बताने से घबराएगा नहीं।
अगर आपको लगता है की आपका बच्चा डिप्रेशन में है तो फिर आप एक बेहतरीन मनोचिकित्सक (depression doctor) से मिल कर उसका इलाज करवा सकते हैं। मनोचिकित्सक बच्चे के साथ काउंसलिंग करके उसकी प्रॉब्लम को समझते हैं और फिर उसका इलाज करते हैं।