लिवर कैंसर — लक्षण, कारण और इलाज

Sohana Hospital
4 min readJul 3, 2023

--

कैंसर एक जानलेवा बीमारी है। ये शरीर के किसी भी अंग में हो सकती है। कई तरह के कैंसर हैं जो बहुत आम हैं। और कुछ तरह के कैंसर बहुत कम लोगो में देखने को मिलते हैं। इसी तरह का कैंसर है लीवर कैंसर। एक लाख लोगों में से 2 या 3 लोगों को इस तरह कैंसर होने की संभावना होती है। लिवर कैंसर ऐसा कैंसर है जिसके होने पर ज्यादातर संकेत नहीं दिखाई देते और इसकी वजह से इसका पता नहीं चल पाता। आज हम इस आर्टिकल में पढ़ेंगे कि लिवर कैंसर क्या है, ये क्यों होता है, इसके लक्षण क्या हैं और इससे कैसे बचा जा सकता है।

क्या है लिवर कैंसर

लिवर हमारे शरीर का ऐसा अंग है जिसके बिना शरीर के काम अधूरे हैं। लिवर से सम्बंधित कई बीमारियां हैं जैसे की फैटी लिवर, लिवर सिरोसिस, हेपेटाइटिस इत्यादि। लिवर कैंसर इन सब बीमारियों में से सबसे खतरनाक बीमारी है। लिवर कैंसर एक तरह का कैंसर है जो की हमारे लिवर में होता है। लिवर में कई तरह का कैंसर हो सकता है। लिवर में होने वाले कैंसर में सबसे आम तरह का कैंसर है — हेपैटोसेलुलर कार्सिनोमा। यह समस्या 40 की उम्र से ज्यादा लोगों में होने की सम्भावना ज्यादा होती है।

लिवर कैंसर के लक्षण

लिवर कैंसर एक ऐसी बीमारी है जिसके शुरू होने पर लक्षण न दिखना आम बात है। अक्सर लोगों को इस बीमारी के लक्षण नहीं दिखते। लेकिन जैसे जैसे यह बीमारी बढ़ती जाती है इसके लक्षण दिखना शुरू हो जाते हैं। इसके साथ साथ लिवर कैंसर की वजह से वब्याक्ति की तबियत भी बिगड़ना शुरू हो जाती है। आइये जानते हैं लिवर कैंसर के लक्षणों के बारे में:

वजन कम होना: सबसे पहला लक्षण जो लिवर फेलियर की तरफ इशारा करता है वो है वजन का कम होना। जब किसी व्यक्ति को लिवर कैंसर होता है तो उसके वजन में गिरावट देखने को मिलती है।

बार बार उलटी होना: एक अन्य लक्षण जो लिवर फेलियर की तरफ इशारा करता है हो है बार बार उलटी होना। अगर ऐसा कुछ लक्षण नज़र आये तो इसे अनदेखा न करें।

पेट में दर्द होना: पेट में दर्द होना तो आम बात है लेकिन लिवर फेलियर के केस में पेट में दर्द होना भी एक लक्षण है।

खून की कमी: जब व्यक्ति को लिवर कैंसर की समस्या होती है तो इस स्थिति में मरीज़ों में कमजोरी और थकान की समस्या ज्यादा होता है।

क्यों होता है लिवर कैंसर

ऊपर हमने जान लिया की लिवर कैंसर के लक्षण क्या हैं लेकिन एक सवाल रह गया वो है लिवर कैंसर होता क्यों है। अधिकतर मामलों में लिवर कैंसर के होने के कारण स्पष्ट नहीं होते। लेकिन कुछ कारण हैं जो अगर पता हो तो लिवर कैंसर से बचा जा सकता है। आइए जानते हैं लिवर कैंसर क्यों होता है।

सिरोसिस: लिवर सिरोसिस, यह एक लिवर से ही जुडी बीमारी है। इस बीमारी में लिवर की कोशिकाएं बहुत ही ज्यादा मात्रा में नष्ट हो जाती हैं। इस बीमारी के होने के पीछे का मुख्य कारण शराब का अधिक सेवन है। लिवर फेल होने का एक कारण लिवर सिरोसिस भी है।

फैटी लिवर: फैटी लिवर खुद भी एक लिवर से जुडी बहुत ही गंभीर बीमारी है। इस बीमारी से भी लिवर कैंसर की बीमारी हो सकती है। अगर आपको फैटी लिवर है तो फिर उसका इलाज़ करवा लें नहीं तो लिवर फेलियर में बदल सकता है।

इन्फेक्शन और कुछ बीमारियां: हेपेटाइटिस बी या हेपेटाइटिस सी इन्फेक्शन की वजह से भी लिवर कैंसर की बीमारी हो सकती है। यह दोनों ही इन्फेक्शन लिवर के लिए खतरनाक साबित हो सकते हैं। इसके साथ साथ कुछ ऐसी बीमारियां भी हैं जो की लिवर कैंसर का कारण बन सकती हैं जैसे की विल्सन बिमारी।

पारिवारिक: अगर परिवार में किसी को लिवर से जुडी कोई भी बीमारी है या रही तो भी यह बीमारी हो सकती है।

शराब के सेवन से: शराब का ज्यादा सेवन आपको लिवर कैंसर की ओर लेकर जा सकता है। ऐसा इसलिए क्योंकि ज्यादा मात्रा में शराब पीने से लिवर सिरोसिस होने की सम्भावना बानी रहती है और लिवर खराब हो जाता है। इसके बाद लिवर कैंसर का खतरा बढ़ जाता है।

मोटापा: बढ़ता वजन तो न जाने कितनी बीमारियों को शरीर में बुलाता है। लिवर कैंसर भी उन बीमारियों में से एक है। मोटापे की वजह से फैटी लिवर हो सकता है और यही फैटी लिवर आगे चलकर लिवर कैंसर का कारण बन सकता है।

लिवर कैंसर का इलाज

लिवर कैंसर के इलाज की बात करें तो सबसे पहली हमें उन चीज़ों से परहेज़ करना चाहिए जिनकी वजह से लिवर कैंसर की बीमारी बनती है। दूसरी सबसे जरुरी चीज़ यह की लिवर की कई बीमारियों की वजह से लिवर कैंसर होने का खतरा बढ़ जाता है जैसे की फैटी लिवर, लिवर सिरोसिस, हेपेटाइटिस इत्यादि। तो यह बहुत जरुरी हे की आप अपनी इन बीमारियों का इलाज करवा लें। अगर आपको लिवर से जुडी कोई भी बीमारी है तो उसे अनदेखा न करें। अगर उसे नज़रअंदाज़ करेंगे तो आगे चल कर वही बीमारी लिवर कैंसर का कारण बन सकती है।

अगर आप लिवर की किसी भी तरह की बीमारी से परेशान हैं तो आज ही आइये सोहाना अस्पताल में जहाँ आप अपनी लिवर से सम्बंधित किसी भी बीमारी का इलाज करवा सकते हैं। अधिक जानकारी के लिए कॉल करें या हमारी वेबसाइट विजिट करें -

--

--

Sohana Hospital
Sohana Hospital

Written by Sohana Hospital

0 Followers

Sohana hospital is the best hospital in Mohali. We provide world class treatment at competitive rates which are Affordable and Accessible to all.

No responses yet