हृदय रोग के लक्षणों को पहचाने और सही इलाज़ अपनाएं

Sohana Hospital
3 min readAug 8, 2023

--

ऐसे कई हृदय रोग हैं जो की आपकी सेहत को प्रभावित कर सकते हैं और कुछ ऐसे भी हैं जिनकी वजह से जान तक भी जा सकती है। जब हमारे शरीर में किसी हृदय रोग की उत्पत्ति होती है तो इसके लक्षण (heart disease symptoms) भी सामने आने लगते हैं। यह हम पर ही निर्भर करता है की हम इन हार्ट की बीमारी के लक्षणों को समझ पाते हैं की नहीं। क्योंकि अगर हम इन लक्षणों को समझ गए तो फिर बीमारी का पता जल्दी लगाया जा सकता है और उसका निदान भी किया जा सकता है।

इसलिए बेहतर है की जब कभी भी कोई हृदय रोग का लक्षण नज़र आये तो तुरंत अपने नज़दीकी हार्ट हॉस्पिटल (near by heart hospital) में जाकर किसी अच्छे हृदय रोग विशेषज्ञ से मिले। आज हम इस ब्लॉग के माध्यम से जानेंगे की हृदय रोग के लक्षण क्या हैं और चंडीगढ़ में हृदय रोगो का हॉस्पिटल कहाँ है (heart specialist hospital in Chandigarh)।

हृदय रोग के लक्षण और चेतावनी के संकेत (Heart Disease Symptoms)

सीने में दर्द: सीने में दर्द हृदय रोग के सामान्य चेतावनी संकेतों में से एक है। हालाँकि सीने में होने वाला हर दर्द हृदय रोग का चेतावनी संकेत नहीं है। यह अन्य मुद्दों के कारण हो सकता है जैसे की गैस, एसिडिटी इत्यादि।

सांस लेने में तकलीफ: अगर आपको सांस लेने में तकलीफ (trouble in breathing) या परेशानी महसूस हो रही है तो यह अच्छा संकेत नहीं है। यह हृदय रोग की चेतावनी है। इस मामले में, अपने नज़दीकी कार्डियोलॉजिस्ट के पास जाएं (cardiology near me) और इसकी जांच कराएं।

पैरों में सूजन: एक और चेतावनी संकेत जो हृदय रोग का संकेत देता है वह है पैरों में सूजन। यदि आप भी ऐसा ही महसूस कर रहे हैं, तो अपने निकट के हृदय विशेषज्ञ अस्पताल (heart specialist hospital near me) का पता करें और वहां अपनी जांच करवाएं।

थकान और चक्कर आना: हृदय रोग के कुछ अन्य सामान्य चेतावनी संकेतों में थकान, चक्कर आना, बेहोशी आदि शामिल हैं। यदि आपको ऐसे संकेत दिखाई देते हैं, तो इसकी जांच करवाएं।

यदि आप हृदय रोग के लक्षणों को जान लें तो आप इन बीमारियों से खुद को बचा सकते हैं। हृदय रोग के लक्षणों में शामिल हैं:

  • छाती में दर्द
  • छाती का दबाव
  • सीने में बेचैनी
  • सांस लेने में कठिनाई
  • गर्दन, गले और जबड़े में दर्द
  • पीठ में दर्द
  • कमज़ोरी

चंडीगढ़ में हार्ट स्पेशलिटी हॉस्पिटल

ऊपर हमने आपको हृदय रोगों के लक्षणों और संकेतों के बारे में बताया। यह लक्षण ऐसी हैं जिन्हें अगर हम अनदेखा कर दें तो फिर यह शरीर के अंदर हो रही दिल की बीमारी को और ज्यादा खराब कर सकती है। इसलिए जौरी है की की अच्छे हार्ट हॉस्पिटल में जाकर किसी अच्छे कार्डियोलॉजिस्ट (Best Cardiologist in Chandigarh) से मिल कर अपनी दिल की बीमारियों का इलाज करवाया जाये।

एक बात हमेशा ध्यान में रखें की सभी दिल की बीमारियां अपने साथ कोई संकेत लेकर नहीं आती। कई बार हृदय रोग बिना किसी लक्षण के भी शरीर के अंदर पनपते रहते हैं। इसलिए जरुरी है की एक समय के अंतराल के बाद अपना हार्ट चेकअप करवाएं। रेगुलर हार्ट चेकअप की मदद से आप आसानी से जान सकती हैं की कहीं आपको कोई हृदय रोग तो नहीं। अगर आप भी अपना हार्ट चेकअप करवाना चाहते हैं या फिर किस हृदय रोग से परेशान हैं या फिर कोई ऐसा लक्षण नज़र आ रहा है जिसका इशारा हृदय रोग की तरफ है तो फिर आज ही सोहाना हॉस्पिटल में आएं (Cardiology hospital near me)। यहाँ मौजूद है शहर के प्रक्षिक्षित कार्डियोलॉजिस्ट और सर्जन हैं जिनकी मदद से आप इन हृदय रोगों से छूटकारा पा सकते हैं।

--

--

Sohana Hospital
Sohana Hospital

Written by Sohana Hospital

0 Followers

Sohana hospital is the best hospital in Mohali. We provide world class treatment at competitive rates which are Affordable and Accessible to all.

No responses yet